उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में संस्कृत विषय के 12 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की है। ये नियुक्तियां दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों के कॉलेजों में की गई हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इन नियुक्तियों से कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार होगा और संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में ढांचागत विकास और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।