इजराइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू आज शाम व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें ट्रंप द्वारा हाल ही में इजराइल पर लगाए गए नए टैरिफ, हमास के साथ चल रही बंधक वार्ता, सीरिया में इजराइल और तुर्किए के बीच संभावित तनाव और ईरान और उसके प्रॉक्सी नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रयास शामिल हैं। नेतन्याहू नए अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता बन जाएंगे। इस यात्रा में उन टैरिफ को हटाने के लिए बातचीत के साथ-साथ ईरान के परमाणु खतरे और गाजा में चल रहे युद्ध पर चर्चा पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 9:15 पूर्वाह्न
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे
