रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज से तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री वैष्णव नए पंबन रेल पुल के उद्घाटन की तैयारियों की देख-रेख के लिए रामेश्वरम जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल, नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करने के लिए कल तमिलनाडु जाएंगे।
प्रधानमंत्री इस पुल से एक ट्रेन और एक पोत को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और पुल के संचालन का निरीक्षण करेंगे। श्री वैष्णव उस ट्रेन की सवारी भी करेंगे जिसे प्रधानमंत्री मोदी झंडी दिखाका रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरुगन भी होंगे।