अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिशिगन में एक अभियान में शामिल हुई। उन्होंने देश में शुरूआती मतदान के बीच कमला हैरिस को समर्थन दिया है। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कड़े मुक़ाबले के बीच, कमला हैरिस के अभियान का लक्ष्य मतदाताओं और विशेष तौर पर ओबामा की पकड़ वाले उपनगरीय क्षेत्रों के लोगों को एकजुट करना है।