अटल पेंशन योजना के तहत अब तक सात करोड़ से अधिक नामांकन हो गए हैं। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक 56 लाख से अधिक नामांकन हुए हैं। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योगदान के आधार पर प्रति माह एक हजार से पांच हजार रुपये की पेंशन प्रदान करने की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसे वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।