तैंतालीसवीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 की आज हरियाणा के पंचकूला जिले के भारत-तिब्बत पुलिस बल प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानु में भव्य समारोह के साथ शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
भानु प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर जी. एस. गिल ने कहा कि 10 दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में देश भर के 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टीमों के 588 पुरुष और महिला घुड़सवार रैंकिंग, व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
74 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले अखिल भारतीय पुलिस खेलों का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तहत किया जाता है।