विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2024 में नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के पहले दौर में चेक गणराज्य के विट कोप्रीवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। जोकोविच को घुटने की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा था। अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्होंने केवल 16 अप्रत्याशित गलतियां की और अपनी पहली सर्विस से 90 प्रतिशत अंक जीते। अगले दौर में उनका मुकाबला या तो स्वदेशी खिलाड़ी और वाइल्ड कार्ड जैकब फर्नले या फिर क्वालीफायर एलेजांद्रो मोरो कैनास से होगा।
महिला एकल में स्पेन की जेसिका बौज़ास मानेइरो ने कल मौजूदा चैंपियन चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा को सीधे सेटों में हरा दिया। मानेइरो अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ खेल रही थीं। विश्व की 83वीं वरीयता प्राप्त मानेइरो ने वोंड्रोसोवा को केवल 67 मिनट में 6-4, 6-2 से हरा दिया। स्पेन की खिलाडी ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अपने सभी पांच ब्रेक प्वाइंट को भुनाया।रैंकिंग के हिसाब से यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। अब दूसरे दौर में मानेइरो का सामना हमवतन क्रिस्टीना बुक्सा से होगा।