पेरिस ओलंपिक में, सात्विकसाईराज और चिराग की भारतीय जोड़ी का जर्मनी के मार्विन सेडेल और मार्क लैम्सफस के खिलाफ बैडमिंटन के ग्रुप सी के दूसरे दौर का मैच मार्क के घुटने की चोट के कारण आज रद्द कर दिया गया।
विश्व बैडमिंटन परिसंघ के बयान के अनुसार, मार्क लैम्सफस ने ओलिम्पिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है। डबल्स की भारतीय पुरुष जोड़ी को अब कल एक मैच में फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी का सामना करना पड़ेगा। भारतीय जोड़ी के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है, क्योंकि क्वार्टर फाइनल से पहले यह उनका आखिरी मैच है।