आज परीक्षा पे चर्चा 2025 का नया एपीसोड जारी किया जाएगा। इसमें स्कूली छात्रों में परीक्षा के तनाव, चिंता को दूर करने और दबाव में शांत रहने के बारे में विभिन्न बोर्ड और परीक्षाओं के कई टॉपर के विचार और सुझाव साझा किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ की इस कड़ी में Exam Warriors अपने अनुभव साझा करेंगे और बताएंगे कि कैसे उन्होंने परीक्षा के तनाव और चिंता को सफलतापूर्वक दूर किया है।
Hear it from the best experts…the #ExamWarriors who have successfully overcome exam stress and anxiety. Tomorrow’s ’Pariksha Pe Charcha’ features my young friends who will share their experiences. https://t.co/nh1qBPnrCK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025