बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाडी बन गए है। लक्ष्य ने कल रात क्वार्टर फाइनल में 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया।
निशानेबाजी में मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गईं हैं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 590 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष हॉकी में भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारतीय टीम कल क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से खेलेगी।
तीरंदाजी में धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत की मिक्स्ड टीम चौथे स्थान पर रही और कांस्य पदक से चूक गई। उन्हें अमरीका के ब्रैडी एलिसन और केसी कॉफहोल्ड ने 6-2 से हराया। तीरंदाजी में पहली बार भारतीय खिलाडी सेमीफाइनल में पहुंचे।
एथलेटिक्स में पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी महिलाओं की पांच हजार मीटर दौड के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी। तजिंदरपाल सिंह तूर भी शॉटपुट फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।