फ्यूचर हॉस्पिटेलिटी शिखर सम्मेलन आज से दुबई के मदिनत जुमेराह में हो रहा है। तीन दिन का इस प्रकार का यह शिखर सम्मेलन, अब तक का सबसे बड़ा है। इसमें उद्योग जगत के एक हजार पांच सौ से अधिक दिग्गज एकत्र होंगे। शिखर सम्मेलन में 110 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ता होंगे। इसमें आतिथ्य तथा पर्यटन क्षेत्रों के लिए अंतर्दृष्टि तथा नेटवर्किंग के अवसरों से संबंधित प्रमुख घोषणाएँ की जा सकती हैं।
सम्मेलन में “हमारे भविष्य में निवेश करें” विषय के तहत, नवाचार, संधारणीयता, प्रौद्योगिकी और निवेश के अवसरों पर विशेष ध्यान देने के साथ वैश्विक आतिथ्य परिदृश्य को आकार देने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया जाएगा।
शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भारत 2047: भारत में यात्रा और आतिथ्य का भविष्य नामक एक सत्र भी होगा। इसमें वैश्विक आतिथ्य परिदृश्य में भारतीय बाजार के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा। शिखर सम्मेलन में भारत की उपस्थिति को इनवेस्ट इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रतिष्ठित ताज समूह के मालिक आईएचसीएल होटल समूह के प्रतिनिधियों की भागीदारी से और भी महत्व मिला है।
फ्यूचर हॉस्पिटैलिटी शिखर सम्मेलन, दुनिया भर की पांच सौ से अधिक अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ, विचारों और नवाचारों की प्रस्तुति का मंच बन सकता है। इसमें प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा भी शामिल है।