भारत और मालदीव के बीच 5वीं रक्षा सहयोग वार्ता आज नई दिल्ली में संपन्न हो गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने ने किया। मालदीव का नेतृत्व रक्षा बल के प्रमुख जनरल इब्राहिम हिल्मी ने किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की।
बैठक में विभिन्न रक्षा सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने आगामी द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भागीदारी के पहलुओं पर भी चर्चा की।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूरी बातचीत सार्थक रही, जिससे निकट भविष्य में दोनों देशों के साझा हितों को बढ़ावा मिलेगा और हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि आएगी।