हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हिसार हवाई अड्डे को संचालित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से लाइसेंस मिल गया है और जल्द ही हिसार से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। श्री गोयल ने इसे हरियाणा के नागरिकों के लिए गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 503 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक यात्री टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस को सौंपी गई है।