हर वर्ष आज के दिन को विश्व अल्जाइमर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अल्जाइमर बिमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और इससे जुडे नकारात्मक विचारों को दूर करना है। इस साल इस दिवस की विषय वस्तु- डिमेंशिया पर कार्रवाई करने का समय, अल्जाइमर पर कार्रवाई करने का समय है। अल्जाइमर रोग में व्यक्ति का मस्तिष्क सिकुडने लगता है और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से याददाश्त कमजोर हो जाती है और सोच तथा व्यवहार भी प्रभावित होता है। इस बिमारी के लक्षण गम्भीर नहीं होते और आमतौर पर इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।
एम्स दिल्ली में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. मंजरी त्रिपाठी ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में अल्जाइमर रोग के प्रमुख लक्षणों पर प्रकाश डाला, जिनमें याददश्त कमजोर होना, सोचने में कठिनाई, तर्क-वितर्क करने में समस्या, व्यवहार में बदलाव और अवसाद शामिल हैं।