दिल्ली सरकार, भारत सरकार का संसदीय कार्य मंत्रालय और दिल्ली विधान सभा सचिवालय ने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन – नेवा को लागू करने के लिए आज एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाला 28वां विधानमंडल बन गया है।
Site Admin | मार्च 22, 2025 6:44 अपराह्न
राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन – नेवा को लागू करने के लिए आज एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
