मुंबई-नासिक राजमार्ग पर शाहपुर में आज सुबह एक लक्जरी बस, एक कंटेनर ट्रक और एक टेम्पो सहित तीन वाहनों की टक्कर में तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चालक तथा अन्य यात्रियों सहित घायलों को शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा है।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 4:57 अपराह्न
मुंबई-नासिक राजमार्ग पर तीन यात्रियों की मृत्यु और 14 अन्य घायल
