भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की छह सौ 10वीं बैठक आज मुंबई में आयोजित की गई। बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्यों की समीक्षा की। बैठक में स्थानीय बोर्डों के कामकाज और चुनिंदा केंद्रीय विभागों की गतिविधियों सहित भारतीय रिज़र्व बैंक के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की और इसमें डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा, श्री एम. राजेश्वर राव, श्री टी. रबी शंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।