भारतीय तट रक्षक- आईसीजी ने चक्रवात दाना की दस्तक से पहले जान-माल के नुकसान से बचने के लिए कई प्रबंध किए हैं। आईसीजी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। चक्रवात के कारण पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां की गई हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तट रक्षक ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशनों को मछुआरों और नाविकों को मौसम की चेतावनी और सुरक्षा सलाह देने का काम सौंपा है। ये अलर्ट लगातार सभी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भेजे जा रहे हैं। उनसे तुरंत तट पर लौटने और सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा जा रहा है।
आईसीजी ने समुद्र में आपात स्थितियों से निपटने के लिए अपनी नौकाओं और वायुयान को तैनात किया है। भारतीय तट रक्षक हाई अर्लट पर है। उसके आपदा राहत दल, राहत एवं बचाव कार्य में सहायता देने के लिए तैयार हैं।