बिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न महाविद्यालयों में 40 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 हजार से अधिक मतदाता करेंगे।
भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारती विद्यार्थी परिषद-एबीवीपी और कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन- एनएसयूआई समेत कई छात्र संगठन चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।
पिछले चुनावों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड की छात्र शाखा इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने कहा कि संवेदनशील मतदान केद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जैसे राजनीति के दिग्गज नेता पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ से ही निकले हैं।