प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 25 तारीख को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता संगठन के वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव डॉ आशीष कुमार भूटानी ने आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहली बार वैश्विक सहकारिता सम्मेलन और महासभा भारत में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। छह दिन के इस सम्मेलन की थीम है सहकारिता से सबके लिए समृद्धि। डॉ भूटानी ने कहा कि यह सम्मेलन सामूहिक, शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य सुनिश्चत करने में सहकारिताओं की भूमिका रेखांकित करेगा। उन्होंने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे और फिजी के उप प्रधान मंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
Site Admin | नवम्बर 21, 2024 5:54 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 25 तारीख को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता संगठन के वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
