केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूर्वोत्तर के छात्रों को काम के लिए अपने क्षेत्र से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें वहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) द्वारा आयोजित युवा संसद में पूर्वोत्तर के छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
श्री शाह ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में 480 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसका खास तौर पर लाभ अरुणाचल प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल बनाने की योजना बनाई जा रही है। असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच रेल लाइन भी बनाई जा रही है।