प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां जारी है। कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई जी के त्रि शताब्दी जयंती समारोह के अवसर पर यह होने वाले महासम्मेलन में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी करेंगे। इसके साथ ही इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के लोकार्पण और उज्जैन में क्षिप्रा के विभिन्न घाटों के भूमिपूजन-लोकार्पण भी होगा। कार्यक्रम में एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। महासम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूहों की सदस्य, लाड़ली बहनों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
Site Admin | मई 27, 2025 11:03 पूर्वाह्न
पीएम नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की
