पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक सरकारी योजना से संबंधित साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। तरूणनेर सोपनो योजना के अंतर्गत राज्य शिक्षा बोर्ड से संलग्न 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कम्प्यूटर टेबलट खरीदने के लिए दस-दस हजार रुपये दिए गए थे। खबरों के अनुसार यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा न करके किसी अन्य के बैंक खातों में जमा कर दी गई। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
Site Admin | नवम्बर 16, 2024 7:18 अपराह्न
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक सरकारी योजना से संबंधित साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है
