दोहा में पंकज आडवाणी ने 14वां एशियाई चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने ईरान के अमीर सरखोश को पराजित किया।
आडवाणी के नाम पांच एशियाई स्नूकर खिताब और नौ एशियाई बिलियर्ड्स खिताब हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं। हाल ही में आडवाणी ने इंदौर में राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम की थी। इस जीत से वह एक अभूतपूर्व उपलब्धि के और करीब पहुंच गए हैं। इसमें एक ही कैलेंडर वर्ष में राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब जीतना शामिल है। विश्व स्नूकर चैंपियनशिप इस साल के अंत में खेली जानी है। बिलियर्ड्स में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अब अगर वह स्नूकर में ऐसा कर लेंगे तो वह दोनों स्पर्धाओं में ऐसा करने वाले इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे। आडवाणी ने कहा कि 14वां एशियाई खिताब जीतना बहुत ही विशेष है, खासकर स्नूकर में। मुझे उम्मीद है कि मैं इस लय को आगे भी जारी रखूंगा और भारत को गौरवान्वित करता रहूंगा।