देहरादून के रायपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन की अभिनव पहल शुरू की है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर से सूखा कूड़ा एकत्र करने के साथ ही अपनी आजीविका को भी संरक्षित कर रही हैं। इस कार्य में वेस्ट वारियर्स एनजीओ द्वारा आवश्यक आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिससे महिलाएं प्रतिमाह 6 हजार तक आय सृजित करने लगी हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि वेस्ट वारियर्स एनजीओ की मदद से इस मॉडल का विस्तार किया जाएगा और अन्य ग्राम पंचायतों में भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य किया जाएगा।