दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली वासियों को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष, गुढी पाडवा, उगादी, चेती चंद, नवरेह और साजिबु चेइराओबा त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उपराज्यपाल श्री सक्सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की गुढी सदैव ऊँची लहराए।
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर मंदिर में कन्या पूजन और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमती रेखा गुप्ता ने समस्त दिल्लीवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की और कहा कि यह नववर्ष ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि माँ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में अपार खुशियाँ, समृद्धि व शांति आए।