दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कर्नाटक में पहुंचने के बाद राज्य के तटीय हिस्सों में बारिश जारी है। दक्षिण कन्नड़ में जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन दल तैनात किए गए हैं। जिले में तेज बारिश से सात घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 237 बिजली के खंभे गिर गए हैं और दो ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं।
उत्तरी कन्नड़ जिले में मॉनसून की बारिश से नदियां उफान पर हैं। कदरा जलाशय में 9,736 क्यूसेक पानी आ रहा है। कदरा बांध से पानी छोड़े जाने से पहले निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है। चिकमंगलूर में भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आंगनवाड़ी केंद्र आज भी बंद हैं। बारिश के कारण कॉफी बागानों में काम करने वाले श्रमिकों को राहत दी गई है। बेलगावी जिले के गोकक शहर में दीवार गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। जिले के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोडागु में लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी है। जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बेंगलुरु शहर में मई महीने में 2018 के बाद से अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश हुई है। 2018 में बेंगलुरु में 239.8 मिलीमीटर, 2023 में 305.4 मिलीमीटर और 2025 में 307.9 मिलीमीटर बारिश हुई है।