दक्षिण कोरिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जाय युंग को पार्टी अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। श्री ली को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है।
देश की सबसे बड़ी पार्टी शीघ्र ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकती है। श्री ली 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष बने थे। वे पिछली बार मामूली अन्तर से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गये थे।
इससे पहले यून सुक येओल को राष्ट्रपति पद से हटाये जाने के बाद औपचारिक रूप से 3 जून को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी।