चारधाम यात्रा में इस वर्ष सार्वजनिक वाहनों के चालकों को ग्रीन कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। इसके मद्देनजर सरकार ने इस बार ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को और भी आसान बना दिया है। देहरादून के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए एक महीने पहले से ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे।
राज्य अथवा बाहरी प्रदेशों से आने वाले सार्वजनिक वाहनों के लिये ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया गया है।