केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज विशेष रूप से जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपना स्टार्टअप्स और उद्यम स्थापित करने का आह्वान किया है। हैदराबाद में विकसित भारत उद्यमी नेटवर्क कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद श्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को अपना उ़द्यम और स्टार्टअप्स बनाने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में वे अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें।
श्री रेड्डी ने कहा कि विकसित भारत उद्यमी नेटवर्क जैसे संगठन युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए सभी आवश्यक सहायता, प्रशिक्षण, जागरूकता और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। श्री रेड्डी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के प्रयासों से युवा लाभान्वित होंगे।