केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की, जिसमें कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर चर्चा की गई। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मिर्च किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मिर्च किसान इस वर्ष कीमतों के कारण परेशान हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। श्री नायडू ने कृषि मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी मौजूद थे।