अमरीका, ताइवान को लगभग 70 करोड़ डॉलर की उन्नत वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का निर्यात करेगा। एक सप्ताह में ताइवान को दिया जाने वाला यह दूसरा हथियार पैकेज है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया को ही इस प्रणाली की सुविधा थी। यूक्रेन में रूस के आक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की गई राष्ट्रीय उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली-एन.ए.एस.ए.एम.एस, वायु रक्षा क्षमताओं में अग्रणी है।