अमरीका ने पाकिस्तान को मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों की नव निर्मित आपूर्ति करने से इनकार किया है। भारत में अमरीकी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि अमरीका के विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंध में हालिया संशोधन पाकिस्तान को नई हथियार प्रणालियों का हस्तांतरण नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह संशोधन केवल रखरखाव तथा स्पेयर पार्ट्स सहयोग तक ही सीमित है और इसके शस्त्रागार में कोई क्षमता वृद्धि या उन्नयन प्रदान नहीं किया जा रहा है।
यह स्पष्टीकरण उन खबरों के मद्देनजर आया है जिनमें बताया गया था कि पाकिस्तान को नव निर्मित मिसाइलों के प्राप्तकर्ता के रूप में जोड़ा गया है।