अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हवाना को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि क्यूबा को अब वेनेजुएला से तेल या धन नहीं मिलेगा। श्री ट्रम्प ने उसके नेताओं को देर होने से पहले ही वाशिंगटन के साथ समझौता करने को कहा। वेनेजुएला लंबे समय से क्यूबा का मुख्य तेल आपूर्तिकर्ता रहा है, लेकिन अमरीका ने सैन्य अभियान के बाद प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और वहां के तेल की खेप को जब्त कर लिया है।
अमरीकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि क्यूबा की अर्थव्यवस्था भारी दबाव में है। कृषि और पर्यटन ब्लैकआउट, प्रतिबंध और अन्य समस्याओं से प्रभावित हैं।