अक्टूबर 30, 2025 6:27 अपराह्न | China | DonaldTrump | oneyeartradedeal | US

printer

अमरीका और चीन एक वर्ष के व्यापार समझौते पर सहमत हुए: डॉनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया में चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग के साथ व्यापारिक तनाव कम करने और सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापार और ऊर्जा सहित विभिन्न मुद्दों पर कई समझौते किए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चीन के राष्ट्रपति के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि चीन सोयाबीन और ज्वार सहित अमरीकी कृषि उत्पादों की भारी मात्रा में खरीद शुरू करेगा।

 

दोनों देश एक वर्ष के व्यापार समझौते पर सहमत हुए हैं। इसके अंतर्गत चीनी आयात पर अमरीकी शुल्क 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वर्ष के आरंभ में डॉनल्‍ड ट्रंप की चीन के आयात पर बड़े शुल्क की घोषणा के बाद चीन ने अमरीकी सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी।

 

इससे अमरीकी किसानों के पास बड़ी मात्रा में बिना बिका सोयाबीन का स्टॉक रह गया है। अमरीका ने कहा है कि दुर्लभ खनिजों से संबंधित मुद्दों को भी सुलझा लिया गया है। यह बैठक अमरीका और चीन के बीच महीनों से चल रहे व्यापार विवादों के बीच हुई।

 

मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्राओं के दौरान, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कंबोडिया-थाईलैंड शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री सनाये तकाइची से भेंट की और चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग के साथ बैठक की।