मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2025 7:59 पूर्वाह्न | Gaza | hostages. | UNSecurityCouncil | US

printer

अमरीका ने गाजा में स्‍थायी संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍ताव पर फिर किया वीटो का इस्‍तेमाल

अमरीका ने गाजा में तत्‍काल और स्‍थायी संघर्ष विराम तथा बंधकों की रिहाई के संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍ताव पर फिर वीटो का इस्‍तेमाल किया है। सुरक्षा परिषद के अन्‍य सभी 14 सदस्‍यों ने इस्राइल से फलीस्‍तीनियों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया और गाजा की स्थिति को अत्‍यंत गम्‍भीर बताया।

 

इस्राइल और हमास के बीच लगभग दो वर्ष पहले संघर्ष शुरू होने के बाद से यह अमरीका का छठा वीटो है। इससे विश्‍व मंच पर अमरीका और इस्राइल अलग-थलग पड़ गए हैं। 7 अक्‍तूबर 2023 को हमास और अन्‍य फलीस्‍तीनी आंतकी गुटों द्वारा इस्राइल पर हमले के बाद गाजा संघर्ष शुरू हुआ था। हमले में इस्राइल के लगभग एक हजार दो सौ लोग मारे गए थे और 250 को बंधक बना लिया गया था। 48 बंधक अब भी हमास के कब्‍जे में हैं।