मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 10:10 पूर्वाह्न | America | Donald Trump | US

printer

अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा- पूर्व राष्‍ट्रपति द्वारा लिए गए कुछ फैसलों में अभियोग से दी जा सकती है छूट

अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार माना है कि देश के पूर्व राष्‍ट्रपति द्वारा कार्यालय में लिए गए कुछ फैसलों में अभियोग से छूट होती है। यह फैसला तब आया है जब अमरीका की शीर्ष अदालत ने संघीय आपराधिक आरोपों से खुद को बचाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप के 2020 के चुनाव में हार को पलटने का प्रयास शामिल था।

अदालत में कल तीन के मुकाबले छह न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया कि निजी क्षमता के उलट पूर्व राष्ट्रपतियों को अपने संवैधानिक अधिकार के अन्तर्गत लिए गए फैसलों के लिए अभियोग से छूट होती है। देश की स्थापना के बाद पहली बार यह फैसला आया है जब सर्वोच्च न्यायालय ने घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपतियों को किसी मुकदमे से छूट होती है। यह फैसला उनके प्रतिरक्षा दावे को निचली अदालत द्वारा खारिज करने की ट्रंप की अपील के बाद आया है। मुख्‍य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने अदालत के छह न्यायाधीशों की ओर से यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अदालत के तीन न्यायाधीशों ने इस फैसले से असहमति जताई।

78 वर्षीय ट्रम्‍प अमरीका के पहले ऐसे पूर्व राष्‍ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक मुकदमा चलाया गया और वह पहले ऐसे पूर्व राष्‍ट्रपति भी हैं जो किसी आपराधिक मामले में दोषी पाए गए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला