जून 16, 2025 2:05 अपराह्न | Caste Census | Census

printer

सरकार ने जनगणना कराये जाने की अधिसूचना जारी की 

सरकार ने आज जनगणना कराये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। गृह मंत्रालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जनगणना के लिए संदर्भ तिथि पहली मार्च 2027 होगी। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख, जम्‍मू कश्‍मीर के बर्फीले इलाकों तथा हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड पर यह तारीख लागू नहीं होगी। लद्दाख, जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में जनगणना पहली अक्‍तूबर 2026 से कराई जाएगी। यह भारत की 16वीं राष्‍ट्रीय जनगणना होगी और देश के स्‍वतंत्र होने के बाद आठवीं जनगणना होगी।