मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। श्री मोदी ने यह बयान आज जम्मू-कश्मीर के कटरा में चेनाब ब्रिज और अंजी खाद ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद दिया। उन्होंने 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि ये विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर की प्रगति को नई गति प्रदान करेंगी।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का मुकुट रत्न बताया और कहा कि चेनाब और अंजी पुल जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश मानवता और यहां तक कि गरीबों की आजीविका के खिलाफ है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना का उदाहरण दिया। श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया और पर्यटन क्षेत्र को निशाना बनाया जो कई कश्मीरी परिवारों को आजीविका प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक बड़ा उत्सव है। उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान और भारत की बढ़ती शक्ति का उद्घोष है। उन्होंने कहा कि चिनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और चिनाब और अंजी दोनों पुल पीर पंजाल रेंज की दुर्गम पहाड़ियों में भारत की इंजीनियरिंग क्षमता के जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने इसको भारत के उज्ज्वल भविष्य की दहाड़ बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के सेब अब कम लागत और कम समय में देश भर के प्रमुख बाजारों तक पहुंच सकेंगे।

श्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर को आज दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिली हैं और उन्होंने दोहराया कि 46 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं क्षेत्र की प्रगति को गति देंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना अब पूरा हो गया है। उन्होंने चिनाब और अंजी पुलों का उद्घाटन करने के बाद स्मारक सिक्के और टिकट भी जारी किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान