आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रन से हरा दिया। कल रात अमरीका के न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 113 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट लिए।
114 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 109 रन बना सकी। आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 11 रन बनाने थे। हालांकि अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने बांग्लादेश को लक्ष्य से चार रन पहले ही रोक दिया। केशव महाराज ने तीन विकेट लिए जबकि एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा को दो-दो विकेट मिले।