पुद्दुचेरी में कल अरियांकुप्पम के पास चिन्ना वीरमपट्टिनम बीच पर ऊंची लहरों की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के 25 वर्षीय पवन कुमार, कर्नाटक में शिमोगा के 29 वर्षीय मेघा और कर्नाटक में ही हुबली के 23 वर्षीय ब्रेजवाल मेथी के रूप में हुई है।
इस घटना में गुजरात की अदिति और कर्नाटक के जीवन को सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय मछुआरों ने सुरक्षित बचा लिया। उनका इलाज पुद्दुचेरी के इंदिरा गांधी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित छुट्टियों पर पुद्दुचेरी आए बेंगलुरु की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के 12 कर्मचारियों के समूह का हिस्सा थे।