प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन समारोह के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देशभर में दिखाई जा रही है। पुद्दुचेरी के पी.वी.आर. सिनेमा में कल रात फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हुई। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और जनता पहले शो में शामिल हुए।
फिल्म देखने के बाद एक दर्शक वेत्रिसेल्वन ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी का जीवन संदेश देती है कि कैसे हमें दूसरों के लिए जीना और काम करना चाहिए।
एक अन्य दर्शक, गोविंदन ने खुशी जताई कि इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।