प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 के समापन सत्र में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर, उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा किया और युवा नेताओं से बातचीत करके उनके नवाचारों तथा विचारों को जाना। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के लिए निबंध संकलन का विमोचन भी करेंगे। इसमें भारत की विकासात्मक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवा प्रतिभागियों द्वारा लिखित चयनित निबंध शामिल हैं।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग जो अब अपने दूसरे संस्करण में है, भारत के युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच संरचित जुड़ाव को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक राष्ट्रीय मंच है। यह संवाद प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के आह्वान के अनुरूप है। इसमें एक लाख युवाओं को बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के अपने विचारों को साकार करने के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का आह्वान किया गया था। शुक्रवार से आज तक हो रहे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में देश भर के 5 लाख से अधिक युवाओं ने विभिन्न स्तरों पर भाग लिया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा नेताओं का चयन एक सही, योग्यता-आधारित तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इसमें राष्ट्रव्यापी डिजिटल क्विज़, निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय विज़न प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।