सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के अनुमोदन पत्र का दावा करने वाले सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पत्र को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। इस पत्र में बीमा शुल्क के रूप में 36 हजार पांच सौ रुपए के भुगतान पर पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन लाख रुपए का ऋण देने का झूठा वादा किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चैक यूनिट ने इसे फर्जी बताते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई भी अनुमोदन पत्र जारी नहीं किया है।
Site Admin | सितम्बर 12, 2025 6:00 अपराह्न | PIB Fact Check
पीआईबी फैक्ट चेक: पीएम मुद्रा योजना के नाम पर 36,500 रुपये मांगने वाला पत्र फर्जी
