मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी। राज्य सरकार ने अब इस योजना के अंतर्गत हर महीने दी जाने वाली राशि के लिए समय सीमा भी तय कर दी है। राज्य के नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच यह राशि जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कहा है कि सरकार किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के एक करोड़ 27 लाख लाडली बहना योजना लाभार्थियों के खातों में अप्रैल महीने की एक हजार 552 करोड़ रुपए की किस्त जारी करेंगे।
योजना के अंतर्गत हर हितग्राही को हर महीने एक हजार 250 रुपए दिए जाते हैं।