लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह इस महीने की 30 तारीख को कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
1 जुलाई, 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में शामिल हुए थे। लगभग 40 वर्षों की लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है। सेना के उपप्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 2022 से 2024 तक इन्फैंट्री के महानिदेशक और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय, उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं।
मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल और नेशनल डिफेंस कॉलेज तथा अमरीका में आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम. फिल. की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने रणनीतिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में भी स्नातकोत्तर की दो डिग्रियां प्राप्त की हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और तीन जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ प्रशस्ति कार्ड से भी अलंकृत किया गया है।