राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चयन प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसमें सरकार की नियमावली और रोस्टर का हर हाल में पालन होना चाहिये। उन्होंने पुलिस महानिदेशक और जेएसएससी के अध्यक्ष से झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के चार हजार नौ सौ उन्नीस पदों पर बहाली प्रक्रिया अविलंब शुरू करने को कहा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण इस माह शुरू हो जायेगा। मौके पर जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35 हजार पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
JHARKHAND: राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया
