भारत की अंकिता ध्यानी ने इस्राइल में ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं की दो हजार मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। 23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13 दशमलव नौ-दो सेकंड समय के साथ पारुल चौधरी के पिछले 6 मिनट 14 दशमलव तीन- आठ सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा।
इस जीत से अंकिता की अगले महीने तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए विश्व रैंकिंग कोटा से तीन हजार मीटर स्टीपलचेज़ के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।