विश्व स्कवॉश टीम चैम्पियनशिप 2024 के क्वार्टर फाइनल में आज हांगकांग में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला फ्रांस से होगा। यह मैच आज भारतीय समयानुसार दोपहर बारह बजे शुरू होगा। कल पुरुष टीम ने प्री-र्क्वाटर फाइनल में मलेशिया को दो-एक से हराकर मैच में जबरदस्त वापसी की। इस मैच में वीर चोटरानी और वेलावन सेंथिलकुमार ने निर्णायक जीत दिलाई।
इस बीच, भारतीय महिला टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में अमरीका से होगा। यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इससे पहले महिलाओं की टीम ने प्री-र्क्वाटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दो-एक से हरा दिया। टाई में लीड हासिल करने के लिए भारत की अनाहत सिंह ने मैच में जेसिका वॉल्ट को हराया। निरुपमा दुबे सारा कार्डवेल से हार गई और मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। आकांक्षा सालुंके ने कल फाइनल मैच में एलेक्स हेडेन को हराकर अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाया।