जर्मनी के म्यूनिख में कल रात खेले गए यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप – यूरो कप 2024 के महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हरा दिया। पहले हाफ की शुरुआत में ही फ्रांस ने कोलो मुआनी के गोल से मैच में बढ़त बना ली। हालांकि बाद में लामिन यमल के बॉक्स के बाहर से किए शानदार गोल से स्पेन ने मैच में वापसी कर ली। इसके बाद फ्रांसीसी खिलाड़ी जूल्स कौंडे के आत्मघाती गोल से स्पेन दो-एक से आगे हो गया।
अब यूरो 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच जर्मनी के डार्टमंड बीवीबी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सोमवार को फाइनल में स्पेन का सामना नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।